अजीत कुमार यादब
तहसील प्रभारी पड़रौना
नेबुआ नौरंगिया बिकास खण्ड के नौरंगिया के आर एस चिल्ड्रन एकेडमी में वार्षिकोत्सव व अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन रविवार शाम को किया।जिसमें छात्र व अभिभावक बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए।
नौरंगिया के स्कूल टोला में स्थित आर एस चिल्ड्रन एकेडमी के प्रबंधक व प्रधानाचार्य के द्वारा कोविड काल के बाद दो बर्षों के अंतराल पर विद्यालय में छात्र छात्राओं के उत्साह वर्धन,बौद्धिक विकास व सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराने के लिए वार्षिकोत्सव व अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह का शुरुआत सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलित कर ग्रामप्रधान संघ के जिलाध्यक्ष सन्तोष मणि त्रिपाठी के द्वारा किया गया।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत गाया।कार्यक्रम में देश भक्ति व समाज में फैली कुरूतियों के विरुद्ध प्रेरणादाई कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।मजदूर दिवस के अवसर होने के कारण मजदूरों के समस्या से जुड़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया व मजदूरों का सम्मान भी किया गया।बेटियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के थीम पर आधारित कार्यक्रम भी किये गए।माता पिता के जीवन में भूमिका को दर्शाती कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य शिवनन्दन गुप्ता ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन संदीप आनन्द श्रीवास्तव ने किया।इस दौरान भाजपा नेता मनोज पाण्डेय,भाजपा नेता महेश रौनियार, रूदल जायसवाल, अरविन्द दुबे,डिम्पल जायसवाल, सोनू तिवारी, छोटेलाल जायसवाल, धीरू तिवारी, सत्यनारायण जायसवाल, मुबारक अली सहित सभी अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित रहे।