आपसी विवाद के बाद पति ने पत्नी की मारपीट कर की हत्या, केस दर्ज
मिर्जापुर। संवाददाता आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट
लालगंज थाना क्षेत्र के कनोही राजा गांव में मंगलवार की रात आपसी विवाद के बाद पति ने पत्नी की मारपीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपित पति व ननद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है ।प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र के तिग्जा गांव निवासी दिलीप कुमार शर्मा ने अपनी 30 वर्षीय पुत्री संगीता देवी की शादी 2014 में लालगंज के कनोही राजा गांव निवासी करन शर्मा के साथ की थी। मंगलवार की रात पति से विवाद के बाद विवाहिता की मारपीट कर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होते हुए मृतका के मायके वाले ससुराल पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता का आरोप हैकि आरोपित पति करन का किसी अन्य महिला से चक्कर चल रहा था। जिसके चलते आरोपित करन व उसकी बहन ने मिलकर पुत्री संगीता की मार पीटकर हत्या कर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित पति करन शर्मा व ननद रन्नो देवी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। इस संदर्भ में सीओ लालगंज उमाशंकर ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपित पति व उसकी बहन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।