जनपद भदोही
√आगामी पर्वों के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा संयुक्त रूप से थाना भदोही पर की गई पीस कमेटी की बैठक
√सम्भ्रांत/गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, डिजिटल वालंटियर आदि से सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्वक त्योहार मनाने के लिए की गई अपील
√आमजन को अफवाह/भ्रामक सूचनाओं के प्रचार-प्रसार से बचने हेतु किया गया जागरूक
√बैठक के दौरान थाना परिसर अंतर्गत निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
जिलाधिकारी भदोही एवं डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा संयुक्त रुप से आगामी पर्वों के दृष्टिगत थाना भदोही पर थाना क्षेत्र अंतर्गत सम्भ्रांत/गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, ग्राम प्रधानों व डिजिटल वॉलिंटियर के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई। मीटिंग में आए लोगों से त्योहार में उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी कर आगामी त्योहारों को सकुशल/शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने व कोविड-19 के सम्बन्ध में प्रशासन के गाइडलाइन्स का अनुपालन कराने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। कोई समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल सम्बंधित अधिकारी के सरकारी नम्बर पर संपर्क कर अवगत कराने हेतु अपील की गई ।
साथ ही पुलिस के अधिकारीगणों को थाना स्तर पर पीस कमेटी की मीटिंग अनिवार्य रूप से आयोजित करने तथा त्योहारों के दौरान उपद्रव करने वाले आसामाजित तत्वों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
ब्यूरो भदोही