लखनऊ से सतीश मौर्य की रिपोर्ट
पहली पोजीशन पर देश भर से 4 बच्चे, चारों बच्चों के 500 में 499 नंबर
पुणे के हरगुन कौर मथारू पहले नंबर पर,कानपुर की अनिका गुप्ता के 99.80%,बलरामपुर के पुष्कर त्रिपाठी के 99.8%
लखनऊ के कनिष्का मित्तल ने किया टॉप,लखनऊ सीएमएस कानपुर रोड की छात्र हैँ कनिष्का मित्तल
इन चारों बच्चों के 500 में से 499 नंबर
दूसरे पोजीशन पर 32 बच्चे
लखनऊ cms महानगर के सरिया खान दूसरे नंबर पर
लखनऊ सीएमएस के राइना कौशल को 99.60
लखनऊ सीएमएस गोमती नगर की किश्तीज नारायण को 99.60%।