ब्यूरो रिपोर्टर सतीश कुमार मौर्य
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद परवेज खान ने बताया कि शहर में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू हो गई है. सभी रूटों पर बसें शुरू की गईं हैं.
पहला रूट- खेरेश्वरधाम चौराहे से बौनेर तिराहा तक है. इसमें खेरेश्वरधाम चौराहा, नादा पुल, सूतमिल, तहसील तिराहा, रसलगंज, गांधीपार्क बस अड्डा, दुबे पड़ाव, एटा चुंगी चौराहा, धनीपुर मंडी, बौनेर तिराहा स्टापेज है.
दूसरा रूट – हरदुआगंज चौराहे से महरावल तक है. इसमें हरदुआगंज, तालानगरी, क्वार्सी चौराहा, गांधी आई हास्पिटल, दुबे का पड़ाव, गांधीपार्क बस अड्डा, रसलगंज, सूतमिल, सारसौल, फलमंडी और महरावल स्टापेज हैं.
तीसरा रुट – महेशपुर से छर्रा अड्डा: महेशपुर तिराहा, धौर्रा माफी, क्वार्सी चौराहा, बाईपास, एटा चुंगी, नौरंगाबाद, छर्रा अड्डा पुल
चौथा रुट – मथुरा रोड से हरदुआगंज चौराहा: शिवदान सिंह कॉलेज, सासनीगेट, हाथरस अड्डा, मदार गेट, गांधी पार्क बस अड्डा, दुबे का पड़ाव चौराहा, गांधी आई हास्पिटल, क्वार्सी चौराहा, तालानगरी, हरदुआगंज चौराहा
मांचवा रुट – मडराक से मेडिकल कॉलेज: मडराक, मुकुंदपुर, राठी हॉस्पिटल, सासनीगेट चौराहा, हाथरस अड्डा, मदार गेट, गांधीपार्क बस अड्डा, रसलगंज चौराहा, तहसील तिराहा, तस्वीर महल, कलेक्ट्रेट, दोदपुर चौराहा और मेडिकल कॉलेज
इलेक्ट्रिक बस का ये है किराया
अलीगढ़ में इलेक्ट्रिक बस का किराया 5 रूपए से 50 रूपए तक रखा गया है.
3 किमी तक 5 रुपए
6 किमी तक 10 रुपए
10 किमी तक 15 रुपए
14 किमी तक 22 रुपए
19 किमी तक 30 रुपए
24 किमी तक 35 रुपए
30 किमी तक 40 रुपए
36 किमी तक 45 रुपए
42 किमी तक 50 रुपए
इलेक्ट्रिक बस की खासियतें ये हैं…
इलेक्ट्रिक बस फुल एसी है. सर्दियों में गर्माहट के लिए ब्लोअर चलाने की व्यवस्था है. बस के अंदर क्लिच और गियर नहीं है. बस 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है, लेकिन यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इसकी रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा की ही रखी जाएगी. यह बस 30 सीटर है. खड़े होने के लिए 20 हैंगर भी लगे हैं. बस में 5 सीसीटीवी कैमरा लगे हैं, जिनकी हर समय रिकॉर्डिंग रहेगी. बस में एक एलईडी लगी होगी, जिस पर मेट्रो ट्रेन की तरह आने वाले स्टॉपेज की जानकारी डिस्प्ले होगी.