आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट
SI रश्मि यादव के पिता ने जताई हत्या की आशंका,
मृतक महिला एसआई के पिता ने दिया बयान
थाने में कुछ लोगों से विवाद हुआ था-पीड़ित पिता
विवाद से वो चिंतित रहा करती थी -पीड़ित पिता
कल ट्रांसफर होने के बाद मेरी बेटी थी खुश-पीड़ित पिता
मामले की जानकारी हमको फोन पर दी गई-पीड़ित पिता
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
मोहनगंज कोतवाली का मामला।
ट्रांसफार को लेकर भी रहती थी चिंतित-पीड़ित पिता।