वाराणसी से मनीषा की रिपोर्ट
वाराणसी : बीती देर रात लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के मझमटिया इलाके में अनुराग सिंह(25) नामक युवक को मारी गोली ।
गोली युवक के सर में लगी है, अत्यंत गम्भीर स्थिति में युवक ट्रामा सेंटर में भर्ती है।
प्रथम दृष्टया मामला मिट्टी के ढुलाई को लेकर प्रतिस्पर्धा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
लालपुर पुलिस गोली मारने वालों की तलाश में जुटी है, जिस युवक पर गोली मारने का संदेह है वह फरार बताया जा रहा है।