आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट
बिजली पानी और सड़क की प्रमुख समस्याएं रही
सचित्र
मिर्जापुर, संवाददाता
जिले की सांसद व केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने सांसद कार्यालय भरुहना में आयोजित जनता दरबार में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या से अवगत हुई। उन्होंने तत्काल संबंधित अधिकारी एवं विभाग को निस्तारण हेतु आदेशित किया।
जनता दरबार में अधिकांश समस्याएं बिजली पानी एवं सड़क की रही। केंद्रीय मंत्री ने संबंधित ब्लॉकों के खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल संकट का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। वहीं बिजली कटौती एवं सड़क की समस्या के संबंध में कहा कि बिजली आपूर्ति लगभग सामान्य हो गई है। खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत के लिए विभाग टेंडर कराने में जुटा हुआ है। सड़कों के मरम्मत की टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इसके बाद उन्होंने जिले में सांसद निधि एवं अन्य निधियों से निर्माणाधीन परियोजनाओं के संबंध में संबंधित विभाग के अफसरों से बात कर आवश्यक निर्देश दिया। कहां की सभी अधूरी परियोजनाएं नियत समय पर ही पूरी करा ली जाए। इस दौरान जिलाध्यक्ष इं० रामलौटन बिन्द,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मेघनाथ पटेल, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री रेखा वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष चिकित्सा मंच डॉ एस पी पटेल, प्रदेश महासचिव आईटी मंच दुर्गेश पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच रामवृक्ष बिंद, आईटी मंच जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार बिंद, का० युवा मंच जिलाध्यक्ष उदय पटेल, जिला अध्यक्ष व्यापार मंच अशोक सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, नगर विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, वरिष्ठ नेता अनिल सिंह उर्फ पगड़ी, मिर्जापुर सोनभद्र बैंक डायरेक्टर अरुणेश पटेल, गौरव पटेल, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान उपस्थित रहे।