मिर्जापुर से अनुज त्रिपाठी की रिपोर्ट
तीन लाख भक्तों ने बड़ी शीतला माता के दरबार में मत्था टेका
अदलपुरा/मिर्जापुर : सड़क में गड्ढे होने से श्रद्धालुओ को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा कई श्रद्धालु गिर कर हुए घायल।
अदलपुरा स्थित शीतला धाम में सावन माह के तीसरे रविवार को ढाई लाख भक्तों ने बड़ी शीतला माता के दर्शन किए ।शनिवार सायकाल से ही मां के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओ का आना शुरू हो गया ।
श्रद्धालु सुबह गंगा स्नान करके मां को भोग लगाने के लिए पुड़ी हलुआ गुलगुला आदि प्रसाद के साथ नारियल चुनार लाचिदाना लेकर कतार में खड़े होकर मां का जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे।
मां शीतला के डेवढ़ी पर सर पटक कर आशीर्वाद लेते हुए मंदिर में प्रवेश हो कर मां शीतला को भोग लगाकर आशीर्वाद लिया । मंदिर परिसर में बच्चो का मुंडन संस्कार भी कराया गया इस दौरान मंदिर के पुजारी काजू ने श्रद्धालुओ को मां शीतला का दर्शन कराया।।