ब्यूरो रिपोर्ट भदोही
भदोही : 20 मई 2022/ अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग ज्ञानपुर भदोही ने सूचित किया कि यातायात सुगमता के दृष्टिगत जनपद भदोही के विभिन्न बाजारों जैसे गोपीगंज , ज्ञानपुर , भदोही , औराई , चौरी , सुरियांवा , दुर्गागंज आदि मार्गों पर एवं जनपद के शहरी भाग के मुख्य बाजारों में किये गये अस्थायी प्रकृति के अतिक्रमण को हटवाये जाने हेतु समस्त अतिक्रमणकर्ताओं / सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि वह स्वयं अतिक्रमण को हटवा लें अन्यथा विभाग द्वारा अपने संसाधनों से हटवाया जायेगा तो जो भी खर्च आयेगा सम्बन्धित से वसूली किया जायेगा ।