हापुड से मनीष कुमार की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में ग्राम चितोली अंडरपास के पास भरा पानी को लेकर भारतीय किसान यूनियन (असली) के जिलाध्यक्ष देविंदर बाना सहित कार्यकर्ताओ व ग्रामवासियो ने लगाया जाम
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में ग्राम चितोली अंडरपास के पास भरा पानी को लेकर भारतीय किसान यूनियन (असली) के जिलाध्यक्ष देविंदर बाना सहित कार्यकर्ताओ व ग्रामवासियो ने लगाया जाम ब्यरो।। आपको बता दे ग्राम चितोली अंडरपास के पास जलभराव से कावड़ियों को आने जाने में हो रही है परेसानी जिसे देख ग्रामवासियो ने लगाया जाम पुलिस प्रसासन मौके पर पहुचकर लोगो को कराया शांत