वाराणसी के मोहम्मद राशिद की रिपोर्ट
रामनगर पुलिस ने विगत दिनों तस्करी कर पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे 16 ऊंट पकड़े थे, अब वही ऊंट उसी रामनगर पुलिस के जी का जंजाल बने गए है
ऊँटो के खान पान और देखरेख की व्यवस्था के कई सारे सिपाही लगे है
थाना प्रभारी अश्विनी पांडेय के अनुसार ऊँटो की देखभाल में कुछ कांस्टेबलों को लगाया गया है

जब तक इन ऊंटों के रहने खाने की व्यवस्था नहीं होती तब तो देखभाल तो करनी ही है