सीतापुर से प्रदीप पाल की रिपोर्ट
स्पेशल अपडेट
प्रदेश का सबसे बड़ा जिला लखीमपुर (क्षेत्रफल के हिसाब से)
सिर्फ 135 किलोमीटर दूर राजधानी लखनऊ तक जाने के लिए मात्र 3 ट्रेन 24 घण्टे में
शाम 6 बजे के बाद सुबह के 7 30 बजे तक 13 घण्टे में कोई ट्रेन नही
लखनऊ से आने के लिए भी मात्र 3 ट्रेन
आने जाने दोनों तरफ के लिए ट्रेनों के टाइम बड़े अटपट …..
या तो ट्रेन से दिन के दिन जा नही सकते
और चले गए खुदा न खास्ता तो आ नही सकते ट्रेन से……
छोटी लाइन के समय रुट पर 18 ट्रेन चलती थी…..
बड़ी लाइन होने पर सिर्फ 6
इस बड़ी समस्या पर सब जनप्रतिनिधि खामोश……पक्ष भी और विपक्ष भी…..
क्योंकि इन लोगो से मतलब भी क्या….सबके पास महंगी महंगी फोर व्हीलर गाड़ियां है
आराम से चौड़िया के जाते है पीछे टेक लगाकर