अन्त्योदय लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु 05 जुलाई से 20 जुलाई 2022 तक अन्त्योदय आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित

भदोही ब्यूरो रिपोर्टर विवेक गुप्ता

सरकारी राशन की दुकानों, हेल्थ एवं वेलनेश सेन्टर, पंचायत भवन एवं प्राथमिक विद्यालय पर 05 जुलाई से 20 जुलाई 2022 तक तिथिवार लगेगा कैम्प

अन्त्योदय लाभार्थियों का शत्-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित हो-जिलाधिकारी

भदोही 07 जुलाई 2022ः- अन्त्योदय लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का 05 जुलाई से 20 जुलाई 2022 तक विशेष अभियान अन्त्योदय आयुष्मान पखवाड़ा चलाये जाने हेतु जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में इस बात पर बल दिया गया कि अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों का लगभग 20 प्रतिशत ही आयुष्मान कार्ड बन पाया है जो कि चिन्तनीय है। इसी लिए अन्त्योदय लाभार्थियों का मिशन मूड में आयुष्मान कार्ड बनाने हुए 05 जुलाई से 20 जुलाई 2022 तक अन्त्योदय आयुष्मान पखवाड़ा संचालित किया गया है। इस अभियान के दौरान शत्-प्रतिशत अन्त्योदय लाभार्थियों को सत्यापित करते हुए उनका आयुष्मान कार्ड बनाने का हर सम्भव प्रयास किया जाना चाहिए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि लक्षित अन्त्योदय लाभार्थियों की ग्रामवार/वार्डवार सूची सरकारी राशन कार्ड की दुकानों पर कोटेदारों को उपलब्ध करा दी जाए तथा कोटेदारों को निर्देशित किया कि समस्त अन्त्योदय लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने में उनकी सहायता की जाए। लक्षित अन्त्योदय लाभार्थियों की ग्रामवार/वार्डवार सूची नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दिए जाए तथा स्थानीय आशाओं को भी उपलब्ध करा दी जाए।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक ने बताया कि अन्त्योदय आयुष्मान पखवाड़ा 05 जुलाई से 20 जुलाई 2022 तक सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर कैम्प लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। आशा द्वारा गॉव वार्ड के चिन्हित लाभार्थियों को कैम्प स्थल की जानकारी प्रदान की जाए। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आधार कार्ड, राशन कार्ड कैम्प तक ले जाना अनिवार्य है।
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में अभियान की सफलता हेतु एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिसमें जिला पूर्ति अधिकारी, डीपीआरओ, पीडी डीआरडीए, जिला कार्यक्रम अधिकारी को नोडल बनाया गया है। टास्क फोर्स द्वारा अभियान के दौरान प्रतिदिन उपलब्धियों की समीक्षा की जाएगी। कैम्प के आयोजन हतु लाभार्थी डाटा के आधार पर कैम्प की तिथि, कैम्प स्थल, वीएलई/आरोग्य मित्र/कम्प्यूटर आपरेटर का नाम व मोबाइल नम्बर सहित सूची स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्रियान्वित की जाएगी। कैम्प का आयोजन राशन की दुकान, पंचायत भवन, हेल्थ एवं वेलनेश सेंटर, ऑगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय पर किया जाएगा। लक्षित परिवारों को प्रेरित करते हुए कैम्प में ले आने तथा आयुष्मान कार्ड बनवाने पर आशा एवं आरोग्य मित्रों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जिलाधिकारी ने अन्त्योदय लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु सभी सम्बन्धित चिकित्सकों, अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया कि आयुष्मान पखवाड़ा शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही/शीथिलता क्षम्य नही होगी। अन्त्योदय लाभार्थियों को शत्-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सरोज, डॉ0 रामाश्रय, सभी चिकित्सा प्रभारी व अधिकारीगण उपस्थित रहें।
जिला सूचना कार्यालय भदोही द्वारा प्रसारित।
[07/07, 7:47 PM] +91 88402 34093: आकांक्षी विकास खण्ड औराई के समग्र विकास हेतु डीएम ने ली बैठक

विकास खण्ड औराई में चिकित्सा एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय एवं समावेशन एवं कौशल विकास, तथा अवसंरचना पर दिया गया व्यापक दिशा निर्देश-डीएम

भदोही 07 जुलाई 2022ः- जनपद के आकाक्षांतम विकास खण्ड औराई में प्रगति के अनुश्रवण के दृष्टिगत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में बैठक कलेक्टेªट सभागार में आयोजित हुई।।
बैठक में 05 विषयगत क्षेत्र-चिकित्सा एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय एवं समावेशन एवं कौशल विकास, तथा अवसंरचना के अन्तर्गत कुल 75 इन्डीकेटर के आधार पर चयनित औराई आकांक्षी प्रगति का अनुश्रवण किया गया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने आकांक्षी औराई विकास खण्ड के समग्र विकास खण्ड के अन्तर्गत स्वास्थ्य एवं पोषण के 23 बिन्दुओं के विकास कार्यो पर 30 प्रतिशत वेटेज दिया गया है। जिसमें बाल विकास पुष्टाहार, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के विभिन्न घटकों के कार्यो पर बल दिया गया है। शिक्षा के 13 घटकों पर 30 प्रतिशत वेटेज के साथ प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा के विभिन्न उप घटकों पर जोर दिया गया है। कृषि व जलसंसाधन के 15 संकेतको के साथ 20 प्रतिशत भारंक देते हुए कृषि, पशुपालन, उद्यान व ग्रामीण विकास के विभिन्न उप घटकों पर फोकस कार्य किया जा रहा है। वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास के 16 संकेतको को 10 प्रतिशत भारंक के साथ संस्थागत वित्त व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास एवं ग्रामीण विकास के विभिन्न उप खण्डों पर जोर दिया गया है। आधारभूत संरचना के 8 संकेतको पर 10 प्रतिशत भारंक के साथ पंचायती राज, ऊर्जा, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स तथा ग्रामीण विकास पर बल दिया गया है। जिलाधिकारी ने औराई उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि औराई आकांक्षी विकास खण्ड को विकास के समग्र आयामों से अच्छादित किया जाए तथा स्वास्थ्य एवं पोषण एवं शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास एवं आधारभूत अवसंरचना को शत्-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सतोष कुमार चक, उप जिलाधिकारी औराई उपायुक्त मनरेगा, पीडीडीआरडीए, उपायुक्त एनआरएलएम, औराई खण्ड विकास अधिकारी सहित जनपदीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय भदोही द्वारा प्रसारित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *