हाईटेंशन लाइन के विद्युत तारों निकली चिंगारी से खेड़े गेहूं के खेत में लगी आग से गेहू खाक

रिपोर्ट गोपाल स्वरूप पाठक ब्यूरो चीफ बरेली

बरेली के सीबीगंज:- खेत में खड़ी गेहूं की फसल के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के विद्युत तारों से उठी चिंगारी से पके गेहूं के खेत में आग लग गई। कुछ ही छड़ो में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर पहुँची डायल112 व फायर बिग्रेड की गाड़ी व ग्रामीणों ने बमुश्किल आग में काबू पाया।आग की इस घटना में करीब चार बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।


सीबीगंज के गांव मथुरापुर निवासी मुन्नालाल पुत्र स्वर्गीय मोहनलाल भास्कर व इसहाक अंसारी पुत्र अमानत हुसैन के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। दोपहर में करीब एक बजे विद्युत तारों से उठी चिंगारी से खेतों में खड़ी गेहूं की तैयार फसल में आग लग गई। आग ने कुछ ही छड़ो में विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही अग्निशमन की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई। अग्निशमन की गाड़ी व ग्रामीणों ने करीब एक घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की इस घटना में दोनों लोगों की करीब चार बीघा गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गई। आग की इस घटना से आसपास के खेत मालिकों में भी हड़कंप मच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *