ब्यूरो रिपोर्ट सतीश कुमार मौर्य
पिहानी में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने दो लोगों को धर दबोचा; भारी मात्रा में सामान जब्त
पिहानी कोतवाली के अंतर्गत शारदा नहर के किनारे मझियाके एक बाग में पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है
कोतवाली पिहानी क्षेत्र के शारदा नहर के किनारे मझिया गांव के एक आम के बाग में पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। साथ ही पुलिस ने शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। एसपी ने बताया कि ऑपरेशन पाताल के तहत अभियान चलाया जा रहा है। मझिया निवासी राम बहादुर के आम के बाग में जगरूप निवासी बद्दा पुर मजरा उस्मानपुर कोतवाली पिहानी व संतोष राठौर निवासी बजेहरा कोतवाली पिहानी अवैध शस्त्र फैक्ट्री लगा कर शस्त्र बना रहे थे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के पास से सात तमंचा देसी 12 बोर, दो तमंचा 315 बोर एक राइफल देसी ,एक कारतूस 12 बोर एक ड्रिल मशीन पंखा सहित पुलिस ने बरामद किया बता दें कि पिहानी पुलिस अपराधियों और अपराध पर लगाम कसने के लिए तरह-तरह की कोशिशों में जुटी हुई है पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल डीके सिंह व उनकी टीम को गुड वर्क के लिए प्रशंसा की