कौशाम्बी जिले में मतगणना के दौरान चार सौ अज्ञात लोगों के ऊपर एफ.आई.आर. दर्ज की गई है।
इस अहम मुद्दे को लेकर आज नवनिर्वाचित विधायका डॉ पल्लवी पटेल जी एवं नवनिर्वाचित विधायिका पूजा पाल जी और एमएलसी मानसिंह जी सहित एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा DM एवं कप्तान से मिलकर सकारात्मक वार्ता की गई।
DM को इस बात से भी अवगत कराया गया कि अपनादल एवं समाजवादी पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित न किया जाये।
👉 कौशांबी से जैगम हलीम की रिपोर्ट