ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर सतीश कुमार
फेसबुक, व्हाट्सएप और सोशल मीडिया की साइट पर वीडियो कॉल के जरिए और नेट द्वारा लोगों के नंबर निकाल कर बिछाती हैं अपने हुस्न का जाल
अपने हुस्न के जाल में फंसाकर अश्लील वीडियो कॉल कर फिर शुरू होता ब्लैक-मैलिंग का गंदा खेल
कुछ दिन पूर्व मुस्कान नाम की युवती को हनी ट्रैप में थाना मंडी पुलिस ने किया था गिरफ्तार, 49 लोगों को बना चुकी थी अपना शिकार
राजधानी लखनऊ में भी एक बुजुर्ग डॉक्टर को हनी ट्रैप का शिकार बना कर एक महिला ने 1 करोड़ 80 लाख ब्लैक मेलिंग के जरिए किए थे हड़़प
सहारनपुर में कुछ दिन पूर्व मुस्कान नामक युवती ने अपनी गैंग के साथ मिलकर लोगों को बनाया था हनीट्रैप का शिकार अपने हुस्न के जलवे बिखेर कर लोगों किया था कंगाल। थाना मंडी पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में युवती मुस्कान को किया था गिरफ्तार और पूरी गैंग की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।
सभी लोगों से आग्रह है कि सोशल साइट पर किसी भी अनजान युवती से संपर्क ना करें वरना आप भी हो सकते हैं हनीट्रैप का शिकार और मुस्कान नामक युवती जो हनी ट्रैप का शिकार कर सहारनपुर के युवकों को ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में युवकों को ब्लैकमलिंग कर हड़प चुकी है उनसे पैसे।
कोई भी जिला सहारनपुर का निवासी हनी ट्रैप गर्ल मुस्कान को कमरा किराए पर ना दे और किसी भी अनजान युवती को बिना पूछताछ किए अपने घर पर किराए पर मत रखें वरना इस गैंग के चंगुल में आप सब लोग भी फस सकते हैं।।