अजित यादव तहसील प्रभारी पड़रौना
नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर– नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नौरंगिया घुघली मार्ग से नेबुआ नौरंगिया ब्लाक मुख्यालय जाने वाली सड़क की मरम्मत मे मानकों की अनदेखी का आरोप लगा।है क्षेत्र के लोगों ने जाच करा कर कार्रवाई की मांग की नौरंगिया घुघली मार्ग पर रामपुर कोटवा विद्युत उपकेंद्र के पास से नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक मुख्यालय तक जाने वाली सड़क की लोक निर्माण विभाग की ओर से करीब 10लाख रूपये की लागत से मरम्मत कराई जा रही है।लेकिन न तो सड़क की सफाई हो रही है न तो निर्धारित मात्रा मे गिट्टियों का प्रयोग हो रहा है।क्षेत्र के कृष्णा यादव वृजेश मिश्रा प्रदीप, विनय,विजय सहित कई लोगों ने बताया कि ,सड़क की मरम्मत मे मानकों का ध्यान न रखें जाने से।जल्द हो क्षतिग्रस्त हो सकती है।इस संबंध मे लोक निर्माण के एक्सईएन हेम राज सिंह का कहना है कि ठेकेदार के तरफ से ।कराए जा रहे है।मरम्मत कार्य की जांच कराई जायेगी।यदि आरोपी सही पाया गया तो कार्रवाई होगी।