ब्यूरो भदोही की रिपोर्ट
गुमशुदा की तलाश
गुमशुदा श्वेता सिंह उम्र 22 वर्ष पुत्री स्व0 श्री राम सिंह ग्राम रामचंद्रपुर थाना सुरियावा जनपद भदोही जो दिनांक 26 अप्रैल 2022 को समय करीब 9:30 बजे प्रातः अपनी मेस्ट्रो स्कूटी नंबर यूपी 66 एक्स 2408 से ग्राम रामचंद्रपुर से सुरियावां बाजार निकली जो अब तक घर वापस नहीं पहुंची है जिसके सम्बन्ध में थाना सुरियावां पर गुमशुदगी पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
उपरोक्त गुमशुदा के सम्बन्ध में किसी व्यक्ति को सूचना मिलती है तो कृपया थाना सुरियावां के मोबाइल नंबर 9454404325 पर सूचित करने का कष्ट करें।