स्कार्पियों व पिकप में तस्करी कर ले जायी जा रही 21 गोवंश के साथ 06 पशु तस्कर गिरफ्तार

मंडल प्रभारी गोरखपुर कृष्णकांन्त शर्मा की रिपोर्ट

अन्तर्राज्यीय पशु तस्करी गैंग का पर्दाफाश, 04 अदद पिकप व एक स्कार्पियों व से तस्करी कर ले जायी जा रही 21 राशि गोवंश के साथ 06 पशु तस्कर गिरफ्तार-

श्रीमान पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में गोवंशीय पशुओं की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा ग्राम खुदरा शिवमन्दिर टड़वा छतरपत्ती रोड के पास से 01 अदद स्कार्पियो (लाइनर) व 04 अदद पिकप से तस्करी कर ले जायी जा रही 21 राशि गोवंशीय पशु (11 राशि गाय व 10 राशि बछड़े) की बरामदगी की गयी तथा मौके से 06 नफर अभियुक्त 1.सत्येन्द्र यादव पुत्र चन्द्रभूषण यादव ग्राम छहू थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, 2.मिथलेश कुमार पुत्र हरिवंश राय सा0 शंकरपुर थाना शाहपुर जनपद पटना बिहार, 3.अनुप शुक्ला पुत्र रमेश शुक्ला सा0 बनकटा थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज बिहार, 4.निलेश कुशवाहा पुत्र बलिस्टर कुशवाहा सा0 गोपालपुर थाना तरया सुजान कुशीनगर, 5.सुनील राय पुत्र सुरेन्द्र राय सा0 चौपथिया थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, 6.उज्जवल यादव पुत्र चन्द्रिका यादव सा0 बसडियाल गुनाकर थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 178/22 धारा 3/5A/8 गो0नि0 अधि0 व 5B पशु क्रुरता अधि0 में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अपराध करने का तरीका-
अभियुक्तगणो ने पुछताछ में बताया कि हम लोग पहले पिकप में पशुओं के चारों पैर एक में बांधकर लाद लेते है तथा छिपाने के लिए ऊपर से तिरपाल बांध देते हैं जिससे कोई जान नही पाता है। हम लोगों में से दो व्यक्ति आगे-आगे एक स्कार्पियों से लाइनर का कार्य करते हुए रोड का लोकेशन अगली गाड़ी को देते हैं। इस प्रकार हम लोग कुछ फासला बनाकर चलते रहते है तथा असानी से बिहार तक पहुंच जाते है।

बरामदगी का विवरण-

  1. एक अदद स्कार्पियो UP32GU9057
  2. एक अदद पिकप संख्या UP53T8250 में कुल 07 राशी गोवंशीय पशु।
  3. एक अदद पिकप संख्या UP57T4430 में कुल 04 राशी गोवंशीय पशु,
  4. एक अदद पिकप संख्या UP57T7332 में कुल 06 राशी गोवंशीय पशु तथा
    5.एक पिकअप संख्या UP57AT5485 में कुल 04 राशी गोवंशीय पशु

नोटः- कुल 01 अदद स्कार्पियों व 04 अदद पिकप में कुल 21 राशि ( 11 गाय व 10 बछडा) गोवंशीय जीवित पशु।

गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1.सत्येन्द्र यादव पुत्र चन्द्रभूषण यादव ग्राम छहू थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर।
2.मिथलेश कुमार पुत्र हरिवंश राय सा0 शंकरपुर थाना शाहपुर जनपद पटना बिहार।
3.अनुप शुक्ला पुत्र रमेश शुक्ला सा0 बनकटा थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज बिहार।
4.निलेश कुशवाहा पुत्र बलिस्टर कुशवाहा सा0 गोपालपुर थाना तरया सुजान कुशीनगर।
5.सुनील राय पुत्र सुरेन्द्र राय सा0 चौपथिया थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर ।
6.उज्जवल यादव पुत्र चन्द्रिका यादव सा0 बसडियाल गुनाकर थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर।

गिरफ्तार करने वाली टीम-
प्र0नि0 कपिलदेव चौधरी थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
उ0नि0 धनंजय कुमार राय थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
प्रशिक्षु उ0नि0 गौरव श्रीवास्तव थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
हे0का0 बिजली सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
हे0का0 चन्द्रशेखर वर्मा थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
का0 रितेश यादव थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
का0 संदीप यादव थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
का0 विरेन्द्र सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
का0 सदानन्द पटेल थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
का0 विलास यादव थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर

सोशल मीडिया सेल
जनपद कुशीनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *