अजित कुमार यादव
तहसील प्रभारी पडरौना
कुशीनगर – वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पेंशन निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार अगले 06 महीने में सेवानिवृत्त होने वाले राज्य की कार्मिकों की संख्या के सापेक्ष आहरण वितरण अधिकारी द्वारा एक्टिवेट किए गए फार्म की संख्या संतोषजनक नहीं है। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने जनपद कुशीनगर के समस्त आहरण वितरण अधिकारी (ऑनलाइन पेंशन स्वीकृति प्रणाली) से अनुरोध किया है कि शासन की मंशा अनुरूप आगामी 06 महीनों में सेवानिवृत्त होने वाले राजकीय कार्मिकों के मोबाइल नंबर एवं ईमेल से संबंधित सूचना ई- पेंशन पोर्टल पर अपडेट करते हुए उनके फॉर्म का एक्टिवेशन प्राथमिकता के आधार पर कराएं, ताकि पेंशनरों द्वारा अपने से संबंधित व्यक्तिगत सूचना ई पेंशन पोर्टल पर एवं तदनुसार संबंधित डी0डी0यू0/ डीलिंग असिस्टेंट द्वारा कार्मिकों की सेवा एवं वेतन संबंधी डाटा समय अंतर्गत भरा जा सके।