सीतापुर में तेजी से घट रहा नदियों का जलस्‍तर, क्षतिग्रस्त स्टड को बचाने में जुटे श्रमिक।

सीतापुर से प्रदीप पाल की रिपोर्ट

सीतापुर, उ.प्र : गांजर की नदियों का जलस्तर स्थिर है। पासिनपुरवा और अखरी में कटान न होने की खबर आई है। रामपुर मथुरा क्षेत्र में अटौरा के फतेपुरवा में लगे मीटर गेज पर नदी का जलस्तर 118.40 मीटर रिकार्ड किया गया। यह जलस्तर सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को 30 सेमी कम पाया गया।

गांजर की नदियों का जलस्तर स्थिर है। मंगलवार को पासिनपुरवा और अखरी में कटान न होने की खबर सामने आई है। रामपुर मथुरा क्षेत्र में अटौरा के फतेपुरवा में लगे मीटर गेज पर मंगलवार को नदी का जलस्तर 118.40 मीटर रिकार्ड किया गया। यह जलस्तर सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को 30 सेमी कम पाया गया, जबकि जलस्तर 118.70 मीटर था। खतरे का निशान 119.00 मीटर पर है। जलस्तर स्थिर होने से क्षतिग्रस्त स्टडों की मरम्मत का कार्य तेजी से शुरू हो गया है। बढ़ईनपुरवा में शारदा नदी किनारे का 21 नंबर स्टड क्षतिग्रस्त होने के बाद 30 श्रमिक मरम्मत में लगे थे। मौके पर सहायक अभियंता पुष्कर वर्मा व अवर अभियंता आरिफ भी मौजूद थे।

सहायक अभियंता ने बताया कि बढ़ईनपुरवा-शेखूपुर तक 945 मीटर लंबाई में हमारी परियोजना है। कटान रोधी कार्य के तहत स्टड बनाए गए हैं। इन स्टडों के नीचे नदी कटान कर रही थी। इसी में 21 नंबर स्टड कटान से प्रभावित हुआ है। आगे आने वाले समय में भी नदी किनारे पर कटान न कर सके इसके लिए बंबू कटर लगाए जा रहे हैं। एक बंबू कटर छह मीटर लंबा, एक मीटर चौड़ा और एक मीटर ऊंचा होता है। इसे नदी के कटान वाले हिस्से के पास डालकर जियो बैग में बालू भरकर बंबू कटर के बीच में डालते हैं। इससे कटान की संभावना खत्म हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *