प्रयागराज ब्यूरो अनन्तपुरी की रिपोर्ट
प्रयागराज जनपद के करछना थाना क्षेत्र के मनोजकुमार पटेल उम्र 29 वर्ष पुत्र अगम लाल पटेल निवासी गाँव भस्मा अरई थाना करछना जिला. प्रयागराज के स्थाई निवासी है और तीन भाईयों में सबसे बड़े थे! मृतक मनोजकुमार की ससुराल करछना थाना क्षेत्र के कचरी गाँव में सन् 2009 में शिव देवी पुत्री प्यारे लाल के साथ हुई थी!और शादी के बाद शिव देवी के दो बच्चों में बड़ी बेटी महिमा पटेल 09 वर्ष,बेटा शिवम् पटेल 06 वर्ष का है ! परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर होने के कारण पूरे परिवार की जिम्मेदारी मृतक मनोजकुमार के ऊपर होने के कारण मजदूरी करने के लिए गाँव के ही संगमलाल पटेल पुत्र अजायब लाल पटेल के साथ काम करने के लिए (सीट का कार्य) पता-बिलासपुर थाना पढ़ौदी, बोराकला गुरुग्राम (हरियाना) मे एटीएस बिल्डिंग सिस्टम मे सीट का काम करने के
लिए गये थे! कम्पनी में काम करने के दौरान 30 मीटर की उंचाई से नीचे गिर गये! जिससे गम्भीर चोटें आ गई!उसके बाद मनोज कुमार को आर्टीमिस हास्पिटल गुड़गांव में भर्ती कराया गया!और इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी ! जिसकी सूचना घरवालों को हुई तो अस्पताल में पहुंचे !और मृत्यु होने के बारे में जानकारी लेने के बाद नजदीकी पुलिस थाने में पहुंचे और एटीएस बिल्डिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के खिलाफ शिकायत पत्र दिया गया! लेकिन अभी तक पुलिस के द्वारा ,एटीएस बिल्डिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, के खिलाप एफआईआर दर्ज नहीं की गयी है!दिनांक 03 अक्टूबर को सुबह दिन में आठ बजे सुबह सीट से गिरे थे, जो हॉस्पिटल मे सुबह दस बजे भर्ती किये गये! और लगभग 03 अक्टूबर को ही रात्रि में 09 बजे मृत्यु हो गई!और शव को स्थानीय पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम कराया और शव को परिजनों को सौपा गया! लेकिन कम्पनी मालिक के ऊपर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया है! और परिजनों को हरियाणा गुड़गांव की पुलिस के द्वारा मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है! मृतक मनोजकुमार पटेल के परिजनों की मांग है कि कम्पनी द्वारा पत्नी, व छोटे छोटे बच्चों आदि की जीविकोपार्जन व आथिर्क सहायता दिया जाना चाहिए! और हरियाणा पुलिस के द्वारा परिजनों की मदद किया जाना चाहिए!