आत्मप्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट
बाइक पर लगे नंबर प्लेट पर HR 26 लिखा है
आशंका जताई जा रही है की कोई वारदात कर पकड़े जाने के डर से बाइक को जला दिया गया
आग से जलने से बची बगल में रखी गोमती
स्थानियो की बात माने तो रात डेढ़ बजे बारात से लौट रहे लोगो ने बाइक जलते देखा पर वहा पर कोई व्यक्ति दिखाई नहीं दिया
मौके पर पहुंची चुनार पुलिस जली बाइक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी
चुनार कोतवाली क्षेत्र के बगहा गांव तेलिया नारा के पास कछवा चुनार घाट वाराणसी राजमार्ग 74 पर शनिवार रात में अज्ञात कारणों से जलाई गई हरियाणा की HR 26 नंबर प्लेट लगी अज्ञात बाइक । जलाई गई बाइक की सूचना पर देखने वालो की भीड़ जमा हो गई लोग तरह तरह की बात कर आशंका ब्यक्त कर रहे की हरियाणा की बाइक यहां कैसे पहुंची ,बाइक में आग लगाई गई है बाइक के टंकी का ढक्कन खुला हुआ था स्थानियो की माने तो रात डेढ़ बजे के करीब बाइक को जलाई गई थी उक्त बाइक से कोई वारदात कर पकड़े जाने के डर से बाइक को जलाया गया है ऐसा चर्चा रहा ।जलती बाइक के पास पान चाय बिस्कुट आदि की गोमती में दुकान था जिसपर प्लास्टिक लगाया गया था आग के लपट से झुलस गया था ।