संदीप विश्वकर्मा की रिपोर्ट
▪️अवैध/डग्गामार/ओवरलोड बसें यूपी की सीमा से होकर अन्यत्र राज्यों की ओर जा रही हैं, इनपर औचक निरीक्षण व कार्रवाई हो
▪️हर जिले में कम से कम 01 इंटरसेप्टर जरूर हो
▪️वाहन चालान से जुड़े लंबित मामले तुरंत निस्तारित हो
▪️लखनऊ में ट्रैफिक ट्रेनिंग/रिसर्च सेंटर की स्थापना हो और इसमें ट्रैफिक पुलिस, सिविल पुलिस व होमगार्ड्स को भी जोड़ा जाए
▪️हाईवेज़ के ब्लैकस्पॉट को मेनटेन, स्पीड चेकिंग, CCTV बेहतर हों
▪️घटनास्थल पर एम्बुलेंस सेवा के पहुंचने के समय कम हो, क्विक प्राइमरी हेल्थ फैसिलिटी उपलब्ध हो
▪️सुनिश्चित हो कि प्रदेश के हाईवेज़ पर लोडेड ट्रकों की कतारें न लगे ।
▪️हर मेडिकल कॉलेज में मिनिमम 30 इमरजेंसी बेड हो।
▪️नगर विकास को निर्देश- बरसात से पूर्व नालों की सफाई,ड्रेनेज सिस्टम व्यवस्थित हो।