बरेली से
रिपोर्ट गोपाल स्वरूप पाठक ब्यूरो चीफ बरेली
बरेली :- सिविल डिफैंस प्रभाग सिविल लाइंस की मई माह की मासिक बैठक डिवीजन कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता डिवीजनल वार्डन श्री दिनेश यादव जी द्वारा की गई की गई। बैठक के मुख्य अतिथि चीफ वार्डन श्री राजीव शर्मा जी व डिप्टी चीफ वार्डन श्री दिनेश कटियार जी थे । बैठक में सहायक उप नियंत्रक श्री प्रमोद डागर जी द्वारा100 दिन के कार्यों का समयावधि के अन्तर्गत पूर्ण करा कर वार्डनो की भर्ती जल्द से जल्द पूरी कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने वार्डन प्रशिक्षण उन्नति से रिक्त हुए पदों पर भर्ती आदि पर विशेष बल दिया। डिप्टी चीफ वार्डन श्री दिनेश कटियार जी ने सिविल लाइंस प्रभाग की कार्य वितरण की प्रशंसा की उन्होंने प्रशिक्षण,माकडिरल प्रभाग द्वारा कराने पर जोर दिया।प्रभागीय वार्डन श्री दिनेश यादव जी ने पोस्ट पोस्टवार विवरण प्रस्तुत करते हुए विगत माह की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें विगत माह कराई गई ट्रेनिंग, भर्ती को शामिल करते हुए वार्डन पोस्ट रामपुर गार्डन, चौपला, खड़ाआ में रिक्त पदों पर भर्ती में काफी प्रगति हुई एक सप्ताह में नगर स्तर की बैठक में मिले दिशा निर्देश पर कार्य वितरण कर पोस्ट की जिम्मेदारीआईसीओ को दी गई। श्री डागर जी ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक पोस्ट पर 10-10 फायर फाइटर के फॉर्म भरवाकर कार्यालय में जमा करायें व सम्बंधित आई सी ओ इस ओर विशेष ध्यान दें जिससे उनकी ट्रेनिंग को कार्य रूप दिया जा सके।
बैठक के अंत में प्रभागीय वार्डन श्री दिनेश यादव के पुनः डिविजनल वार्डन बनने व वर्ष 2020 का उत्तर प्रदेश शासन एवं निदेशालय द्वारा वर्ष 2021 के लिए प्रशस्ति पत्र मिलने पर स्वप्रथम चीफ वार्डन राजीव शर्मा जी ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया उसके पश्चात डिप्टी डिवीजनल वार्डन डां० मो उसमान नियाज जी और अन्य वार्डन्स ने भी माला पहनाकर स्वागत किया इस उपलब्धि के लिए उन्होंने अपने सभी कर्मठ वार्डन साथियों की वजह से मिलना बताया जिन्होंने उनका हर पल साथ दिया।इसके साथ नवनियुक्त डिप्टी डिविजनल वार्डन श्री डॉ० मोहम्मद उस्मान नियाज जी का सहायक उप नियंत्रक श्री प्रमोद डागर जी ने फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया| एवं समस्त पदोन्नत पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया व बधाई दी गई। डिप्टी डिविजनल वार्डन श्री मोहम्मद उस्मान नियाज द्वारा प्रभाग में पूर्ण सहयोग कर आगे ले जाने की बात कही। डिप्टी चीफ वार्डन श्री दिनेश कटियार जी ने बैठकों के नियमित कराने पर विशेष बल दिया एवं आपसी सामंजस्य बिठाने की बात कही। चीफ वार्डन श्री राजीव शर्मा जी द्वारा प्रभाग की उन्नति में पूर्ण सहयोग करने का वायदा किया तथा 100 दिन के कार्यों को पूर्ण कराने पर विशेष बल दिया उन्होंने सड़क सुरक्षा अभियान को 100 दिन की कार्यों में शामिल करने को वार्डनो के साथ साझा किया। जिसका समय निर्धारण कर सूचना प्रेषित करने को कहा।
बैठक में श्री प्रमोद डागर जी, श्री राजीव शर्मा जी,श्री दिनेश कटियार जी, श्री दिनेश यादव जी,डा० मोहम्मद उसमान नियाज़ जी व सभी आई सी ओ, पोस्ट वार्डन उपस्थित रहें। आज की बैठक की आयोजन श्रीमती स्वदेश कुमारी जी द्वारा किया गया।