सीतापुर से प्रदीप पाल की ब्यूरो रिपोर्ट
शासन के आदेश अनुसार दिनांक 29 जून 2022 से 3 जुलाई 2022 तक सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण, पुनर्चक्रण तथा उसके संबंध में लगाए गए प्रतिबंध को प्रभावी तरीके से लागू कराए जाने के उद्देश्य से वृहद जन जागरूकता अभियान चलाया जाना है जिसके क्रम में नगर पंचायत हरगांव द्वारा आज दिनांक 29 जून 2022 को नगर पंचायत हरगांव के समस्त सम्मानित सभासदों एवं कर्मचारियों तथा नगर के सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्वच्छता संबंधित शपथ का आयोजन किया गया व अशरफ अली इंटर कॉलेज में बच्चों को जागरूक करते हुए कार्यशाला का आयोजन किया गया तत्पश्चात नगर पंचायत हरगांव क्षेत्र में एक रैली निकाली गई एवं वेंडिंग जोन में श्री गफ्फार खान अध्यक्ष नगर पंचायत तथा श्री अरविंद सिंह अधिशासी अधिकारी एवं नगर के सभासदों द्वारा पॉलीथीन एकत्रीकरण का कार्यक्रम किया गया, जिसमे नगर नगर पंचायत कर्मचारी अतुल कुमार, अहिबरन लाल, दीपक कुमार, विनोद कुमार, राजेश कुमार, सुशील कुमार, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद समीम आदि कर्मचारी सम्मिलित हुए