सामान देने के नाम पर पब्लिक का लाखों रुपए हड़प्पा

रोहित सेठ की रिपोर्ट

वाराणसी आज दि0 15/04/22 को मोहल्ला अमरपुर बटलोहिया थाना जैतपुरा वाराणसी के इस मोहल्ले के निवासी म0न0 A40/57 K 12 अमरपुर बटलोहिया थाना जैतपुरा वाराणसी के रहने वाले जैनुलआबदीन उर्फ़ बड़क । ज्याउद्दीन उर्फ़ मुन्नक । अज़हरुद्दीन उर्फ़ छोटक पुत्रगण सलीम उर्फ़ बड्डे एवं सलीम उर्फ़ बड्डे का नाती दिलशाद उर्फ़ सोनू सहित इन लीगों ने मिल कर एक फ़र्ज़ी ऑनलाइन कंपनी खोल कर मॉर्केट वैल्यू से आधे दाम पर सामान देने का वादा कर के सैकड़ों लोगो से लाखो रुपया जनता का ले कर ये लोग घर में ताला लगा कर फरार हो गए है इन लोगो ने जो फर्जी ऑनलाइन कंपनी खोली थी उसका नाम ” दिलसागा टेक्नोलॉजी ( OPC ) प्राइवेट लिमिटेड ” नाम से ऑनलाइन कंपनी दिखा कर ये लोग बोल रहे थे की कंपनी का ऑफर है जिसमे सभी सामान चाहे मोबाइल हो या घरेलु जीवन में इस्तेमाल होने वाले सामान फ्रीज । TV । अलमारी । बेड । एवं सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान मॉर्केट प्राइस से आधे दाम में देने का वादा करते थे । जिसमे कुछ लोगो को सामान आधा पैसा ले कर दिया ताकि लोगो में विस्वास बना सके । और जैसे जैसे लोगो के अंदर विश्वास बना लिए और इन लोगो ने सभी से पैसा लिया किसी से आठ हजार किसी से पंद्रह हजार किसी तीस हजार इस तरह मिला कर इन लोगो ने पुरे मोहल्ले की तमाम जनता से लगभग पचीस से तीस लाख रुपया ले कर फरार हो गए दि0 10/04/22 को इन लोगो ने सभी लोगो को सामान या तो पैसा देने का वादा किया था जब सब पीड़ित लोग इनके घर वादे के अनुसार गए तो ये लोग घर में ताला बन्द कर फरार हो गए ।
जनता से उक्त लोगो ने सामान देने के नाम पर फ़र्ज़ी ऑनलाइन कंपनी को दिखा कर लाखो रुपया लिया और सामान भी नहीं दिया जिसके कारन पीड़ित जानता और उनके परिजन बहुत परेसान है पीडितो में मो0 अशरफ । राईस अहमद । साजिद इक़बाल । सफीउर्रहमान । खुर्शीद। इरफ़ान । मो0 सक़लैन । रशीद । मुस्ताक । सहित तमाम पीड़ित मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *