वाराणसी । आज भैरोनाथ स्थित एक प्रतिष्ठान में भारतीय वैश्य चेतना महासभा एव आईं ए जे पत्रकार संगठन के द्वारा वैश्य महासभा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं आईं ए जे के प्रदेश महामंत्री तथा एक्यूप्रेशर चिकित्सक,समाज सेवी काशी रत्न डॉ राजेश जायसवाल जी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
भारतीय वैश्य चेतना महासभा के मंडल अध्यक्ष पारस जायसवाल एव आईं ए जे पत्रकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह अन्ना ने डॉ राजेश को माल्यार्पण, अंगवस्त्रम प्रदान कर तथा केक कटवा कर सभी को मिष्ठान खिलवा करके जन्म दिन धूमधाम से मनाया।
सभी पदाधिकारियों ने डॉ राजेश की लम्बी उम्र की कामना करते हुए उन्हें बधाईयां दी। इस अवसर पर सर्वश्री कामेश्वर जायसवाल,रवि जायसवाल, अनिल जायसवाल, देवेंद्र श्रीवास्तव,विजय जायसवाल, राहुल गुप्ता, विशाल विश्वकर्मा, शिशिर जायसवाल, विनोद चौरसिया, दिलीप, सत्यम साहु, विक्रम, राहुल जायसवाल,मनीष जायसवाल,राजु वर्मा, प्रदीप,राज गुप्ता, विक्की वर्मा,आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।