भदोही रिपोर्टर विवेक गुप्ता की रिपोर्ट
सड़क दुघटना से संबंधित मुकदमो का डाटा API के माध्यम से उपलब्ध कराने हेतु पुलिस लाइन ज्ञानपुर में दिया गया प्रशिक्षण
मा0 न्यायालय द्वारा निर्धारित समय सीमा के तहत CCTNS CAS में दिनांक 09/04/2022 को समय 13.00 बजे से समस्त कम्प्यूटर आपरेटर जनपद भदोही को डिस्ट्रिक्ट क्वार्डिनेटर द्वारा कार्याशाला का आयोजन कर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सड़क दुर्घटना सम्बन्धित अभियोग में शत-प्रतिशत form-1 & form-2 and Annexure-A भरवाने हेतु समस्त विवेचक को निर्देशित किया गया। मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार, तकनीकी सेवाएं उ0प्र0 पुलिस द्वारा विकसित कैस पोर्टल में सड़क दुर्घटना सम्बन्धित विवेचको द्वारा फार्म -01 (घटना की सूचना के 48 घण्टे के अन्दर), फार्म -02 (घटना की सूचना के 30 दिवस के अन्दर) तथा संग्लनक-ए भरने सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन सीसीटीएनएस सेल पुलिस लाइन में किया गया जिसमें सभी थानों के कंप्यूटर ऑपरेटर को उक्त फार्म भरने सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया।