डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भदोही
भदोही से डॉ अनीश मिश्रा की रिपोर्ट

आज दिनांक 29 सितंबर 2022 को अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना, मिशन शक्ति और रोवर्स रेंजर्स के संयुक्त तत्वाधान में विश्व हृदय दिवस के अवसर पर वेबीनार का आयोजन किया गया. वेबीनार में मुख्य वक्ता के रूप में सीएचसी फूलपुर, प्रयागराज से डॉ शिव चंद्र उपस्थित रहे.

प्राचार्य प्रोफेसर डॉ मुरलीधर राम ने मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए बताया कि अव्यवस्थित जीवन शैली और असंतुलित खानपान के चलते दुनिया भर में हृदय रोग के पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ी है. हृदय रोग से बचने के लिए पौष्टिक आहार के साथ-साथ योगा आसन और नियमित शारीरिक श्रम करना चाहिए. ह्रदय रोग विशेषज्ञ के अनुसार दिल की बीमारी किसी भी उम्र में किसी को भी हो सकती है इसके लिए कोई निर्धारित उम्र नहीं होती. मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में हृदय रोग के विभिन्न कारणों और उनके उपाय और चिकित्सा के बारे में विस्तार से बताया। आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में एक दिल ही है जिस पर सबसे अधिक बोझ पड़ता है। तनाव थकान प्रदूषण आदि कई वजहों से रक्त का आदान प्रदान करने वाले इस अति महत्वपूर्ण अंग को अपना काम करने में मुश्किल होती है इसलिए विश्व हृदय दिवस के अवसर पर लोगों में हृदय रोगों से संबंधित जागरूकता लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

जिससे कि वे ह्रदय की बीमारियों के प्रति सचेत रहे. वेबीनार के संयोजक डॉ आसुतोष कुमार श्रीवास्तव ने संचालन किया. महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्रों ने इस गोष्ठी में भाग लिया.