विभिन्न थानों की बीट प्रणाली को सुदृढ़ करने हेतु सात दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन:- जिला प्रोवेशन अधिकारी

ब्यूरो भदोही

भदोही जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने विकासखंड औराई ग्राम पंचायत माधवरामपुर ने महिला कल्याण विभाग की तरफ से मिशन शक्ति फेस 4.0 के अंतर्गत विभिन्न थानों की बीट, प्रणाली को सुदृढ़ करने हेतु सात दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया प्रशिक्षण के अंतिम चरण में आज के प्रशिक्षण में महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से संचालित सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई जिसमें मुख्यता कन्या सुमंगला योजना बाल सेवा योजना ,बाल सेवा योजना सामान्य वन स्टॉप सेंटर, विधवा पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना, चाइल्ड मैरिज, 1098 चाइल्ड लाइन, 1090, 181, साइबर क्राइम ,वृद्धा पेंशन योजना ,परिवार अनुदान राशि, सामूहिक विवाह योजना, इत्यादि विभाग द्वारा संचालित सभी सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई साथ ही उनसे महिला हेल्प डेस्क पर काम करने की प्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा वन स्टॉप सेंटर एवं संबंधित थानों के बीच में आने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा की गई एवं समन्वय स्थापित करने के लिए विभिन्न प्रकार से जानकारी प्रदान की गई उक्त प्रशिक्षण में जिला प्रोबेशन कार्यालय से दिनेश चंद पांडे बाल विकास परियोजना अधिकारी औराई विकासखंड से संबंधित आंगनबाड़ी सहायिका एवं आशा उपस्थित रहे उक्त कार्यक्रम में अधिक संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *