ब्यूरो रिपर्टर लखनऊ सतीश कुमार मौर्य
विधानसभा में बोल रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ
अपराध कोई भी हो माफ नहीं किया जा सकता- CM
अपराधियों पर सरकार कार्रवाई करती है – सीएम
जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई होती है- CM
नेता प्रतिपक्ष जानते भी हैं कि कार्रवाई होती है- सीएम
अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है – सीएम
गर्मी दिखाने वालों पर कार्रवाई हो रही है- सीएम योगी
पॉस्को कोर्ट की स्थापना की गई – CM योगी आदित्यनाथ
कई लोग गर्मी दिखाने की कोशिश में थे – सीएम योगी
उनकी गर्मी को शांत करने के लिए कार्रवाई हुई- सीएम

5 साल दलाली चलती रही,नेता सदन को पता नहीं चला- अखिलेश
घटना न हो इसके लिए सरकार क्या कर रही – अखिलेश
सिद्धार्थनगर में महिला को पुलिस ने मार दिया- अखिलेश
पुलिस ने मारा किसी और को जेल भेज दिया गया- अखिलेश
पुलिस दबिश देने नहीं गुंडई करने जाती है – अखिलेश यादव
1090 के आंकड़े क्या कहते हैं बताइये – अखिलेश यादव