विधानसभा निर्वाचन में प्रयुक्त भारी वाहनों के स्वामी एक सप्ताह के अंदर जमा करें लॉग बुक

भदोही 20 मई 2022 / ब्यूरो रिपोर्ट भदोही
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार मिश्र ने अपने एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 में प्रयुक्त समस्त भारी वाहनों ( बस / ट्रक ) के वाहन स्वामियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने वाहन का यदि लागबुक जमा न किये हो तो एक सप्ताह के अन्दर लागबुक जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में जमा कर अवमुक्ति प्रमाण – पत्र प्राप्त करें ।

जिनके लागबुक जमा हैं वे अपने वाहन का आर ० सी ० बुक एवं पासबुक अथवा चेकबुक की छायाप्रति दिनांक 23.05.2022 तक जिला निर्वाचन कार्यालय में अवश्य जमा कर दें , ताकि वाहन के किराये -भाड़े का बिल तैयार कर भुगतान हेतु शासन से बजट की मांग की जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *