

ब्यूरो रिपोर्टर भदोही विवेक गुप्ता
प्रधानमंत्री आवास शहरी में अपेक्षित प्रगति न होने पर व लापरवाही बरतने पर पीडी डूडा से वापस लिया गया चार्ज-जिलाधिकारी
भदोही 07 जुलाई 2022ः-विकास सम्बन्धी योजनाओं की मासिक समीक्षा की अध्यक्षता जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कलेक्टेªट सभागार में किया। नगर विकास विभाग के प्रधानमंत्री शहरी आवास निर्माण में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर व लापरवाही बरतने पर पी0ओ0 डूडा श्री पी0एन0 मल्होत्रा से चार्ज वापस लेते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को सौपा। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री योजना के सभी लम्बित आवासों को अविलम्ब पूर्ण कराये जाएं। उन्होंने आवासों को रगाई पुताई के साथ तथा आधारभूत शासकीय योजनाओं से लाभार्थी को अच्छादित करने की पूर्णता पर बल दिया। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि समीक्षा रिपोर्ट में लगत आकड़े प्रस्तुत/भरने पर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण में सामुदायिक शौचालय के सही ढ़ग से क्रियाशील न होने पर जिलाधिकारी ने इस माह का समूह का पैसा रोके जाने का डीपीआरओ को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी सामुदायिक शौचालय का सक्रिय क्रियाशिलता के सत्यापन के बाद ही समूह को पैसा रिलिज किया जाएगा। नगरों में टेल तक पानी पहुॅचाना, सिल्ट सफाई, माईनर सफाई, नहर पटरी का समतलीय करण मरम्मत कार्य आदि को पूर्ण करने पर बल दिया। ऊर्जा विभाग द्वारा वसूली का प्रतिशत बढ़ाये जाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में नई सड़कों के निर्माण/चौड़ीकरण/सुढ़द्धीकरण एवं सेतु निर्माण पर ध्यान दिया गया। जिला पंचायत के अन्तर्गत लक्षित सड़कों की सख्या 04 तथा लम्बाई 7.10 किलो मीटर है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला गया। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा में आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड, परिवार नियोजन कार्यक्रम, हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की गई। पंचायती राज विभाग की समीक्षा में सामुदायिक शौचालय निर्माण की स्थिति तथा उसकी शत्-प्रतिशत क्रियाशिलता पर बल दिया गया। हैण्डपम्पों का रिबोर/मरम्मत/ग्राम पंचायत में निर्माण भवन की स्थिति, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, मत्स्य पालन हेतु तालाब आवंटन, शादी अनुदान योजना, कन्या सुमंगला योजना, पोषण अभियान, सामाजिक बनीकरण, आपरेशन कायाकल्प, कौशल विकास, स्वरोजगार योजना, श्रमिक पंजीयन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, सहकारी देयों एवं एनपीए की वसूली सहित अन्य बिन्दुओं पर गम्भीरता से समीक्षा करते हुए उसके क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं एवं बच्चों को गम्भीरता के साथ ससमय व गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वित करें।
समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सतोष कुमार चक, डीएफओ नीरज कुमार आर्य, उपायुक्त मनरेगा, पीडीडीआरडीए, उपायुक्त एनआरएलएम, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित जनपदीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय भदोही द्वारा प्रसारित।