विंध्याचल शनिवार दोपहर में क्षेत्र के अष्टभुजा डाक बंगला के नीचे मंगला गौरी के पास अचानक झाड़ियों के बीच से आग की लपटें निकलने लगी ,आग की लपटें बढ़ती देख स्थानीय लोग मौके पर पहुचे और अष्टभुजा चौकी को सूचना दिया जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दिया गया । आग लगातार पेड़ पौधों को अपने गिरफ्त में ले रहा था करीब एक घंटे के बाद पहुचे फायर ब्रिगेड ने घंटो मसक्कत के बाद काबू पाया । आग के कारण का पता नही लग पाया लेकिन इतने देर मे आग की लपटों ने सैकड़ो हरे भरे वृक्ष को अपने चपेट में ले लिया ।
वरिष्ठपत्रकार आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट