संदीप विश्वकर्मा की रिपोर्ट
वाराणसी : जेल में बन्द नीलगिरी के एमडी विकास ठाकुर की महमूरगंज स्थित सम्पत्ति को सिगरा पुलिस भारी पुलिस बल के साथ कुर्क किया मौके पर सिगरा थाना प्रभारी धनंजय पांडे, भेलूपुर थाना प्रभारी रमाकांत दुबे चेतगंज थाना प्रभारी राजेश सिंह मयफोर्स मौजूद रहे।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि तीन महीने में जमानत हो जाएगी कुछ मुकदमे काफी कम पैसे के है सुलह की होने की संभावना है वहीं सिगरा पुलिस ने बताया कि जमानत मुश्किल है विकास ठाकुर जिले के चर्चित उन व्यक्ति में शामिल है जिनकी इनकम करोड़ों में अचानक शुरू हो गई कई बार मामला चेतगंज थाने गया पूर्व में पंचायत हुई फिर भी मामले का हल नहीं निकला फिर सीपी के आदेश से मुकदमे लिखने शुरू हुए तो कई दर्जन मुकदमे लिख गए।

विकास ठाकुर की चर्चा ये है कि विदेश घूमने के काफी शौकीन थे साल में कई गाड़ी नई लेते थे जिंदगी इतनी आरामदायक थी कभी आज नब्बे मुकदमे है पति पत्नी पर। जेल से जमानत मिलना काफी मुश्किल है जब सपा के बड़े नेता आजम खान की जमानत पचास मुकदमे में नहीं हुई।