आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट
पुल नहीं बनने से आए दिन हो रही दुर्घटनाएं और लग रहा जाम
नरायनपुर (मिर्जापुर )वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर बाइपास नरायनपुर के पास स्थित रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य
करीब 4-5 वर्षों से बन्द पड़ा है ।लापरवाह अधिकारियों व ठिकेदार के चलते बराबर ध्वस्त हो जा रहे मार्ग के चलते जाम व दुर्घटना बढ़ गयी है। एक तरफ के पुल को बन्द किए जाने से हो रही परेशानी को देखते हुए विधायक चुनार अनुराग सिंह को नरायनपुर कार्यालय पर जनता दरबार कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों द्वारा पत्रक दिया गया।पत्रक के जरिए बताया गया कि पुल बन्द होने के चलते आए दिन जाम लगा रहता है।एक ही तरफ से भारी वाहनों के आवागमन के चलते सड़क भी क्षतिग्रस्त हो जाती है।एक तरफ सड़क बनती है तो दुसरे तरफ उखड़ जाती है।पुल बन्द होने के कारण अब तक दर्जनों लोग गम्भीर रुप से घायल हो चुके हैं और कई लोगों की जान भी जा चुकी है।क्षेत्रीय लोगों ने अविलम्ब पुल का निर्माण करवाकर रास्ते को चालू कराने के साथ ही गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की।पत्रक देने वालों में जनहित सेना के अध्यक्ष राजकुमार पटेल, प्रभाल सिह,डा सी बी तिवारी,डा ओपी सिंह,डा अजीत सिंह,पं राम अधार शास्त्री,आदि शामिल रहे।
फोटो समाचार