ब्यूरो सतीश कुमार मौर्य की रिपोर्ट
कौन सा राज है कि बाहर नही आने देना चाहते है डॉ राममनोहर लोहिया के डॉक्टर व अस्पताल प्रशासन
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के डॉ. मीडिया पर रोक लगा दिया है ! मनोहर लोहिया हॉस्पिटल ने अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए मीडिया पर रोक लगा दिया है !
जिसके बाद हम आपको बता दे कि लोहिया इमरजेंसी से मरीज़ प्राइवेट हॉस्पिटल में भेज दिए जाते हैं !

दलाली और भ्रष्टाचार में संघलिप्त के चलते सुर्ख़ियों में बना है डॉ.राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल !
इसके साथ ही हम आपको यह भी बता दे कि लोहिया के चिकित्सा अधीक्षक मीडिया पर जबरन रोक लगा रहे है अस्पताल परिसर में कवरेज करने के लिए लेनी होगी अनुमति !
मीडिया को चिकित्सा अधीक्षक से लेनी होगी अनुमति !
इसके अलावा हम आपको बता दे कि दलालों का अड्डा बन चुका है डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल !
जबकि उत्तर प्रदेश के माननीय मंत्री बिर्जेश पाठक जी दिन प्रति दिन अस्पतालों का अवचक निरिक्षण करते रहते है !
लेकिन इन सबके बावजूद भी लोहिया हॉस्पिटल के अधीक्षक अपनी आदतों से बाज नहीआ रहै।