आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट
Breaking news
मीरजापुर
लालगंज पुलिस की दबंगई,विपक्षियों के इशारे पर मामूली विवाद में महिला पुलिस के साथ एक दर्जन पुलिसकर्मियों को साथ में लेकर घर में घुसकर दिया धमकी,पुलिस के भय से घर छोड़कर भाग रहे परिजन, लालगंज पुलिस की धमकी मिल गये तो बड़े केश दर्ज कर करेंगे पिटाई।पीड़ित का आरोप विपक्षियों के इशारे पर पुलिस कर रही प्रताड़ित,सात वर्ष से कम सजा मामले में पुलिस को गिरफ्तार करने का नहीं है अधिकार लेकिन वर्दी के धौस में कर रहे प्रताड़ित,लालगंज थाना क्षेत्र के रवारी खरीहट कलां गांव का मामला।