सतीश कुमार मौर्य की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी विभागों की लेंगे प्रजेंटेशन
19 अप्रैल को चिकित्सा-स्वास्थ्य का प्रस्तुतिकरण
20 तारीख को ग्राम विकास सेक्टर का प्रजेंटेशन होगा
21 अप्रैल को नगरीय विकास सेक्टर का प्रजेंटेशन
22 को शिक्षा माध्यमिक, उच्च शिक्षा का प्रजेंटेशन
मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों से दूसरी व्यावहारिक
एक सप्ताह के भीतर 100-दिवसीय कार्य योजना मांगी थी।
[19/04, 12:56 PM] Satish Maurya: वाराणसी
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आज चुनाव ,आज काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव होगा ,हाईकोर्ट के आदेश के बाद करवाया जा रहा चुनाव ,18 बूथों पर 10 हजार मतदाता कल डालेंगे वोट ,आज देर शाम तक छात्रसंघ का आएगा परिणाम,सुरक्षा के लिए कई थानों की फोर्स लगाई गई है ,छात्रसंघ के 4,संकाय प्रतिनिधि के 24 प्रत्याशी मैदान में।