सतीश कुमार मौर्य की रिपोर्ट
आशियाना थाने का मामला रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे ने खुद को मारी गोली
12 बोर के पिता के लाईसेन्सी रिवाल्वर से खुद को मारी गोली।
2 लाइन का सुसाइड नोट मृतक के पास से मिला।
सुसाइड नोट में तनाव के चलते आत्महत्या की लिखी बात।
पुलिस का कहना तनाव के चलते उठाया यह कदम।
कल की बतायी जा रही है पूरी घटना।