रेलवे 10 जुलाई से बदल रहा तीन ट्रेनों का टर्म‍िनल स्‍टेशन

कहां से कहां तक चलेंगी अब ये सभी ट्रेनें! देखें ल‍िस्‍ट!!


वाराणसी : भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने आगामी 10 जुलाई से कई ट्रेनों के टर्म‍िनल में पर‍िवर्तन करने का न‍िर्णय ल‍िया है. पर‍िचालन कारणों से क‍िए जा रहे टर्म‍िनल पर‍िवर्तन से यात्र‍ियों को क‍िसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके ल‍िए जरूरी है क‍ि वो अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पहले ट्रेन संबंधी व‍िस्‍तृत जानकारी इन्‍क्‍वायरी नंबरों से प्राप्‍त कर लें.

उत्‍तर रेलवे (Northern Railway) के लखनऊ मंडल के वाराणसी कैंट स्टेशन से संचाल‍ित तीन जोड़ी ट्रेनों के टर्म‍िनल स्‍टेशन को वाराणसी कैन्ट की जगह अब पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के बनारस (मंडुआडीह) रेलवे स्टेशन से क‍िया जा रहा है. रेलवे बोर्ड ने यात्र‍ियों की सुव‍िधा हेतु इन सभी ट्रेनों को वाराणसी कैंट स्‍टेशन की जगह बनारस (मंडुआडीह) स्‍टेशन से आगमन/प्रस्थान कराने का न‍िर्णय ल‍िया है।

-14220 लखनऊ -वाराणसी इंटरसिटी एक्‍सप्रेस दिनॉंक 11.07.2022 से अपनी यात्रा बनारस पर समाप्‍त करेगी.

-14219 वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्‍सप्रेस दिनॉंक 12.07.2022 से अपनी यात्रा बनारस से प्रारम्‍भ करेगी।

-04202 प्रतापगढ़-वाराणसी (वीएल) स्पेशल पैसेंजर ट्रेनदिनॉंक 10.07.2022 से अपनी यात्रा बनारस पर समाप्‍त करेगी।

-04201 वाराणसी-प्रतापगढ़ (वीएल) स्पेशल पैसेंजर ट्रेन दिनॉंक 11.07.2022 से अपनी यात्रा बनारस से प्रारम्‍भ करेगी।

-11071 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-वाराणसी कामायनी एक्‍सप्रेस दिनॉंक 10.07.2022 से अपनी यात्रा बनारस पर समाप्‍त करेगी।

-11072 वाराणसी-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-कामायनी वाराणसी एक्‍सप्रेस दिनॉंक 12.07.2022 से अपनी यात्रा बनारस से प्रारम्‍भ करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *