रेनुकूट राहगीरों व रेनुकूट वासियो को मिलेगा शुद्ध व ठंडा पानी तीन जगह आर.ओ.वाटर कूलर का रेणुकूट चेयरमैन द्वारा हुआ उद्धघाटन

ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र

मुर्धवा कृष्णा मंदिर के द्वार पर, लालता पेट्रोल टंकी, और चाचा कॉलोनी दुर्गा पंडाल के पास तीन जगह आर.ओ.वाटर कूलर का उद्घाटन रेणुकूट चेयरमैन श्रीमती निशा बबलू सिंह जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया साथ में सभी गणमान्यों ने पूजा अर्चना कर आरती कीया. साथ ही रेणुकूट के तमाम प्रतिनिधि गोपाल सिंह,मनोज त्रिपाठी, उमेश गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, राजेश सिंह,अमरेंदर सिंह पटेल, अजय राय,अखिलेश मिश्रा जी,हीरु भईया,लछमी गुप्ता विनोद सरोज, अखिलेश यादव, पिंटू मास्टर सौरभ अग्रवाल नगर पंचायत के सभी कर्मचारी एवं और भी गणमान लोग मौजूद रहें और जनता मे भी खुशी का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *