रूस के यूक्रेन पर ज़बरदस्त हमले जारी. रूसी हमले में कीव और इरपिन में 6 पत्रकारों की मौत. साथ ही 8 पत्रकारों के घायल होने की ख़बर.
यूक्रेन और रूस के बीच पिछले 25 दिनों से चल रही जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. इन 25 दिनों में रूस ने लगातार यूक्रेन पर मिसाइलें बरसाई है, लगातार किए जा रहे हमले के कारण यूक्रेन के कई बड़े शहर तबाह हो गए हैं. वहीं दूसरी तरफ लाखों लोग देश छोड़ भाग रहे हैं. तबाही का आलम ये है कि युद्ध में संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक यूक्रेन में अब तक कम से कम 816 नागरिकों की जान चुकी है