
लखनऊ वरिष्ठ ब्यूरो रिपोर्टर सतीश कुमार मौर्य
राहुल राज बने डीसीपी महिला अपराध एवं सुरक्षा लखनऊ कमिश्नरेट ।
मायाराम वर्मा बने एडीसीपी लॉ एंड ऑर्डर लखनऊ कमिश्नरेट।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए लगातार पुलिस अधिकारियों का तबादला जारी है। यूपी सरकार ने शनिवार को 21 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। लखनऊ में राहुल राज को नया पुलिस उपाधीक्षक का प्रभार दिया गया है। वहीं, प्रयागराज में पिछले दिनों हिंसा का मामला सामने आने के बाद वहां के एसएसपी को बदल दिया गया है। अयोध्या के एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय को प्रयागराज में तैनात किया गया है। प्रयागराज हिंसा मामले को लेकर पिछले दिनों लगातार सवाल उठ रहे थे। कानपुर और प्रयागराज में 3 और 10 जून को नमाज के बाद हिंसा के मामले सामने आए थे। इसके बाद से अब तबादलों की सूची सामने आई है