बरेली से
रिपोर्ट गोपाल स्वरूप पाठक ब्यूरो चीफ बरेली
राष्ट्रीय राज्य मार्ग 24 बाईपास पर दपती से दो लाख लूटे
सी बी गंज/ दुकान :- राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर सी बी गंज क्षेत्र के दुनका के दंपती से तमंचे के बल पर लगभग दो लाख के आभूषण की लूट करके बदमाश फरार हो गये । जिसकी जानकारी पीड़ित दंपती 112 पर फोन पर देने को फोन लगाता रहा लेकिन फोन नहीं मिला ।जिसके बाद पीड़ित थाना सी बी गंज पर पहचा और घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी ।जिसके बाद थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर लूट का मुकदमा अञात में दर्ज कर लिया और जॉच पड़ताड़ जुट गई । वहीं पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने लूटपाट करके बाईक की चाबी व मोबाइल भी छीन लिए और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये । वहीं राष्ट्रीय राज्य मार्ग से गुजर रहे अन्य राहगीर की मदद से घरबालों को सूचना दी ।सूचना पर अन्य परिवार बाले मौके पर पहुंचे और घटना की सारी जानकारी थाना पुलिस को दी ।वहीं थाना पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर लूट का मुकदमा लिखकर तुरंत ही कांविंग की गई लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। वहीं एसपी सिटी रवींद्र कुमार ने बताया कि लूट की रिपोर्ट दर्ज की है और बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं और आस पास के सीसीटीबी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।तथा बदमाशों को गंभीरता से तलाश की जा रही है।