वाराणसी से वरिष्ठ रिपोर्टर ऋषि देव उपाध्याय की रिपोर्ट
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पे एच डी एफ सी बैंक बी एच यु ट्रामा आईएम एस शाखा लंका वाराणसी द्वारा पुष्प गुच्छ ,गुलाब का पुष्प ,एवम केक काटकर चिकित्सको को सम्मानित किया गया ,प्रमुखतः ट्रामा सेन्टर प्रोफेसर इंचार्ज डॉ सौरभ सिंह, ट्रामा डेंटल प्रमुख विनय कुमार श्रीवास्तव, सर सुंदर लाल चिकित्सालय के अधिचक डॉ के के गुप्ता ,महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर चिकित्सालय के निदेशक डॉ सत्यजीत प्रधान जी उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता एच डी एफ सी बैंक के छेत्रीय प्रमुख प्रबन्धक ,श्री दीपक झा जी ने किया श्री दीपक जी ने चिकित्सको की महत्त्व के बारे में बताया कि यह दिवस चिकित्सको की भूमिका,महत्त्व, और जिम्मेदारी को सम्मानित करने का दिवस है धन्यवाद ज्ञापन शाखा प्रबंधक श्री वैभव त्रिपाठी जी ने किया उक्त अवसर शाखा के कर्मचारियों में प्रमुख रूप से अनुराग द्विवेदी, शुभम जायसवाल, सौरभ त्रिपाठी ,शिवेंद्र पाठक,एवमं प्रमुख रूप प्रवीण द्विवेदी उपस्थित थे