ब्यूरो भदोही
जनपद भदोही जनहित में जारी
रोजगार मेला विषय:- दिनांक 21.05.2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फत्तूपुर ज्ञानपुर में प्रातः 10.00 बजे से रोजगार मेला का आयोजन के सम्बन्ध में
निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उ०प्र०, लखनऊ के निर्देशानुसार बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उददेश्य से दिनांक 21.05.2022 को प्रातः 10:00 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय, भदोही, द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फत्तूपुर ज्ञानपुर में किया गया है, जिसमें इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन कार्यालय के पेबपोर्टल sewayojan.up.nic.in पर ऑनलाईन पंजीयन एवं ऑनलाईन आवेदन कराकर साक्षात्कार में भाग लेने हेतु अपने समस्त शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी प्रमाण पत्रों एवं कार्यालय पंजीयन कार्ड (x-10) की मूल व छाया प्रति तथा फोटो के साथ रोजगार मेले में उपस्थित हो सकते हैं। इस सम्बन्ध में कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। तदोपरान्त प्रशिक्षण एंव सेवायोजन निदेशालय लखनऊ द्वारा लोकल सर्विस प्रोवाईडर हेतु सेवामित्र पोर्टल sewamitra.gov.in लॉन्च कर दिया गया है जिस पर जनपद के कुशल कामगारों (जैसे इलेक्ट्रिीशीयन, फीटर, प्लम्बर, पेण्टर, कारपेण्टर, ए०सी०, कलर, मोटर मैकेनिक, आरो० टेक्निीशीयन सिलाई कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, नाई ड्राईवर आदि) एवं सेवाप्रदाता (जैसे-इलेक्ट्रिक दुकान, फर्नीचर दुकान, फास्ट फूड ब्यूटी पार्लर दुकान, मेडिकल लैब आदि) अपना पंजीयन करायें।